जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक
रिपोर्ट बेचन यादव
संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद में कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग 30 नवंबर से प्रारंभ हो गई है अब तक पोर्टल पर 323 किसानों द्वारा बुकिंग कर ली गई है। उपनिदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि यह बुकिंग 14 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी तथा इस बार चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है जिसमें पहले आओ पहले पाओ के स्थान पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा आन लाइन लॉटरी के माध्यम से कृषक का चयन किया जाएगा। कृषि विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाएं जैसे नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन, सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन ऑन आयल सीडस में कृषि यंत्र, कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंट सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्मॉल गोदाम पर अनुदान हेतु किसान बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के लिए किसान को कृषि विभाग के दर्शन पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर 'यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकले' लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि बुकिंग के लिए पहले से विभाग में पंजीकृत कृषक अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर अथवा अपने परिवार के सदस्य के मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर बुकिंग प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। 14 दिसंबर 2023 के उपरांत जनपद स्तर पर जिन किसानों द्वारा टोकन धनराशि जमा कर दी गई है उनकी ई लॉटरी निकाली जाएगी जिसकी सूचना किसानों को अलग से समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी।
Post a Comment