मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी ने स्वीकार करते हुवे सभी वर्गों के अभयर्थियों को 3 वर्षों की छूट - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी ने स्वीकार करते हुवे सभी वर्गों के अभयर्थियों को 3 वर्षों की छूट


 उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती प्रकरण में कल दिनांक 26 दिसंबर को मां0 मुख्यमंत्री जी से आयु सीमा में शिथिलत हेतु अनुरोध किया गया था जिसे मां0 मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी ने स्वीकार करते हुवे सभी वर्गों के अभयर्थियों को 3 वर्षों की छूट प्रदान कर दिया, जिससे अभयर्थियो मे खुशी की लहर दौड़ गई,,,,ज्ञापन देने वाले सभी युवा अभ्यर्थियों ने अपने नेतृत्व कर्ता प्रदीप सिसोदिया जी के कैंप कार्यालय पहुंच कर उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर और मल्यार्पण करके सम्मानित किया और प्रदीप सिसोदिया ने बच्चों को मिठाई खिलाकर और उनका मल्यार्पण करके उनका उत्साह वर्धन किया तथा उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी को धन्यबाद देते हुवे कहा कि योगी जी ने युवाओं को कुंठित होने से बचा लिया और सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट प्रदान करके सर्वसमाज का भला किया है,,,युवा अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी बात सुनने को कोई तैयार नहीं था समाजसेवी यूथ आइकॉन अवॉर्डी प्रदीप सिसोदिया जी से हम लोगों ने जैसे कहा उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मां0 मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिलाया जिसको मां0 मुख्यमंत्री जी द्वारा शीघ्र ही आयु सीमा में बढ़ोतरी की मांग मान लिया गया, इस अवसर पर रमेश सिंह, यतेंद्र सिंह, डाoसंजय सिंह, रजत सिंह,मार्तंड सिंह, नितिन सिंह, ओम पुष्पम भारती, राम फेर चौधरी, अष्टभुजा सिंह, गिरिजाशंकर सिंह, शैलेन्द्र पाण्डे , आजाद सिंह, राजा सिंह, जैकी वर्मा, प्रदीप पांडेय, रिंकू पाण्डे, चंद्रकेश चौरसिया, महेश माझी प्रवीण सिंह, हरिगोविंद सिंह, श्री राम यादव,पवन,प्रभाकर,कृष्ण प्रताप,आलोक,अभिषेक,विवेक,श्रेयांश,रौनक,रत्नेश, सूर्य प्रताप, इशांत, सहित सकड़ो नौजवान समल्लीत थें

No comments