पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में धार्मिक स्थलों पर लगे 162 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम करायी गयी तथा 12 लाउडस्पीकर उतरवाये गए - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में धार्मिक स्थलों पर लगे 162 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम करायी गयी तथा 12 लाउडस्पीकर उतरवाये गए


 संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में धार्मिक / सार्वजनिक स्थलों पर प्रयोग में लाये जा रहे अवैध लाउडस्पीकरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 31 लाउडस्पीकरों की आवाज को कम कराया गया तथा अवैध रुप से लगाए गए 05 लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया, थाना दुधारा पुलिस द्वारा 31 लाउडस्पीकरों की आवाज को कम कराया गया, थाना धनघटा पुलिस द्वारा 42 लाउडस्पीकरों के आवाज को कम कराया गया तथा अवैध रुप से लगाए गए 02 लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया, थाना महुली पुलिस द्वारा 19 लाउडस्पीकरों के आवाज को कम कराया गया, थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा 03 लाउडस्पीकरों के आवाज को कम कराया गया तथा अवैध रुप से लगाए गए 04 लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया, थाना बखिरा पुलिस द्वारा 16 लाउडस्पीकरों के आवाज को कम कराया गया तथा अवैध रुप से लगाए गए 01 लाउडस्पीकर को उतरवाया गया, थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 05 लाउडस्पीकरों की आवाज को कम कराया गया, थाना धर्मसिहंवा पुलिस द्वारा 12 लाउडस्पीकरों के आवाज को कम कराया गया । जनपद में अभियान के दौरान कुल 162 लाउडस्पीकरों के आवाज को कम कराया गया तथा अवैध रुप से लगाए गए 12 लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया । जनपदीय पुलिस द्वारा सम्बन्धित को निर्धारित मानक के अनुसार ही लाउडस्पीकर का प्रयोग करने के साथ साथ किसी भी प्रकार के अफवाह एवं झूठी व भ्रामक खबरों को प्रचारित/प्रसारित नहीं करने तथा किसी भी प्रकार की घटना के सम्बन्ध में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित कराने हेतु अवगत गया ।

No comments