IIT BHU में छात्रा से हैवानियत के मामले में सूत्र बता रहें - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

IIT BHU में छात्रा से हैवानियत के मामले में सूत्र बता रहें

 


उत्तर प्रदेश IIT BHU में छात्रा से हैवानियत के मामले में सूत्र बता रहें हैं कि आईआईटी प्रशासन और पुलिस ने पहले हीलाहवाली की,छात्रों के आक्रोश के बाद पुलिस और IIT प्रशासन हरकत में आये...

विश्वविख्यात BHU में ऐसी घटना वाराणसी कमिश्नरेट की पोल खोल रही है....

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में महिलाएँ चेन लूट जैसे अपराध से लगातार परेशान हैं,और अब इतनी बड़ी घटना ने भावी क्योटो को शर्मसार कर दिया है ....

बताया जाता है कि CP वाराणसी को दिल्ली से मज़बूत आशीर्वाद प्राप्त है,UP लौटते ही CP बन गये थे,अतः वह अपने बंकर में हैपी रहते हैं, आइआईटी डायरेक्टर जैन साहब भी गुजराती कवच कुंडल से आच्छादित हैं उन्हें भी कोई चिन्ता नहीं है ...

No comments