खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जे0पी0 तिवारी द्वारा आम जनमानस को दीपावली पर्व पर सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु विशेषकर खोवा एवं दूध एवं दुग्ध पदार्थ मिठाई आदि के नमूने
संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जे0पी0 तिवारी द्वारा आम जनमानस को दीपावली पर्व पर सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु विशेषकर खोवा एवं दूध एवं दुग्ध पदार्थ मिठाई आदि के नमूने संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ प्रेषित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि उक्त कम में उमाशंकर बरदहिया बाजार से भैंस का दूध संतोष कुमार से, भैंस का दूध ईश्वर कुमार से, लडडू व बेसन मां दुर्गा भोग के सप्लाई वाहन से, वेसन राम नयन स्वीइट्स दुर्गा मन्दिर मगहर से,पनीर, श्री बाला जी स्वीटस नाथनगर,बर्फी मुस्कान स्वीटस नाथ नगर खोया का नमूना संग्रहित किया गया तथा शाह आलम मोहद्दीपुर खलीलाबाद प्रियांशु किराना स्टोर को नोटिस जारी किया गया और कलकत्ता स्वीट हाउस नाथनगर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान बीस किलो पनीर मूल्य लगभग 6000 तथा 50 किलो0 मिठाई मूल्य लगभग 15000 नष्ट कराया गया जो मानव उपभोग योग्य नहीं थे।
Post a Comment