जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा विभाग जे.पी. तिवारी ने बताया कि आम जनमानस को नवरात्रि एवं दशहरा के पर्व पर सुरक्षित खाद्य / पेय पदार्थ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा विभाग जे.पी. तिवारी ने बताया कि आम जनमानस को नवरात्रि एवं दशहरा के पर्व पर सुरक्षित खाद्य / पेय पदार्थ

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा विभाग जे.पी. तिवारी ने बताया कि  आम जनमानस को नवरात्रि एवं दशहरा के पर्व पर सुरक्षित खाद्य / पेय पदार्थ। उपलब्ध कराने हेतु विशेषकर कुट्टु आटा, सिंघाड़ा आटा एवं अन्य फलाहार के नमूने संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ प्रेषित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। उक्त कम में को राकेश कुमार पुत्र रंगीलाल निवासी धनघटा से फल व्यवसायी के प्रतिष्ठान का निरीक्षण कर लगभग 01 कुन्तल पपीता जो खाने योग्य नहीं था उसको नष्ट कराया गया जिसका मूल्य लगभग 40,000/- रू० था। इसी क्रम में विनोद कसौधन निवासी धनघटा से पामऑयल का नमूना संग्रहित किया गया तथा अरबिन्दु गुप्ता निवासी सोनाडी धनघटा से सिघाड़े का नमूना लिया गया तथा रंगीन कचरी लगभग 20 किग्रा मौके पर नष्ट कराया गया जिसका मूल्य 600 रू० था।


No comments