इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने मनाया सर सैय्यद डे
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश इल्म की दौलत से मालामाल शख्सियत ने पूरी दुनिया में तालीम बांटने का कार्य किया सर सैय्यद की यौमेपैदाइश का दिन अंधेरों से उजालों की ओर हिजरत का दिन था आज इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी की जानिब से सर सैय्यद डे मोहल्ला जाफरा बाजार स्थित नया कटरा परिसर पर जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद की अध्यक्ष में मनाया गया जिसका संचालन हाजी सोहराब खान ने किया इल्म की दौलत से मालामाल शख्सियत सर सैय्यद अहमद खान ने दुनिया के लिए तालीम के एदारे को जन्म दिया लोगों में बेस कीमती तालीम बांटने का कार्य किया ताकि हमारी कौम ही नहीं दुनिया की सरजमीं पर हर पैदा होने वाला शख्स तालीम के उजालों की जिंदगी अपना बना ले क्योंकि सर सैय्यद बखूबी जानते थे कि धन दौलत से ज्यादा अहमियत तालीम की है
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई जिसका अपनी एक अलग पहचान हुई आज पूरी दुनिया सर सैय्यद अहमद खान को याद कर रही हैं उक्त बातें सर सैय्यद अहमद खान डे की जन्मदिन के मौके पर जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कही आज तालीम का मसीहा जरूर दुनिया से रुखसत कर गया लेकिन तालीम का खजाना और उसकी चाबी पूरी दुनिया को सौंप गया आज सर सैयद के ना रहने पर हम व हमारे कमेटी के लोग खेराजे अकीदत पेश कर रहे हैं खूबसूरती जिस्म व लेबास कि नहीं बल्कि तालीम से होती है महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा शिक्षा के जगत का सितारा सर सैय्यद अहमद खान भले ही दुनिया में नहीं है लेकिन उनका जीवन दर्शन और शिक्षा के क्षेत्र में अनके योगदान को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है उक्त अवसर ख्वाजा समसुद्दीन हाजी सोहराब खान सैय्यद वसीम इकबाल मोहम्मद अनीस एडवोकेट आदिल अमीन शकील शाही डॉक्टर शकील अहमद कबीर आलम लड्डन खान गुलाम अली खान मोहम्मद वसीम हामिद अंसारी सैयद अनस आदिलअख्तर खान शमीम अहमद अंसारी फैजान कारी शमीम अहमद सलमानी आदि लोग उपस्थित थे
Post a Comment