पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन बलरामपुर का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान पुलिस लाइन परिसर, स्टोर रूम, क्वार्टर गार्ड ,जीडी कार्यालय, कैंटीन, आदर्श आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं मेस की साफ-सफाई चेक की गई।
इसी क्रम में महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में आवासीय परिसर तथा नवनिर्मित आवासीय भवनों की साफ-सफाई, मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया। तथा निर्माणाधीन आवासीय भवनों के अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ललिया/लाइन श्री राधारमण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Post a Comment