उत्तर प्रदेश स्टेट थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए गोरखपुर की टीम हुई रवाना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उत्तर प्रदेश स्टेट थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए गोरखपुर की टीम हुई रवाना

 


सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेर उत्तर प्रदेश स्टेट थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 - 24 का आयोजन आशीर्वाद उपवन एवं बैंकवेट हाॅल, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में। इस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ गोरखपुर के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान उर्फ मुन्ना के नेतृत्व में वाराणसी के लिए रवाना।

इस टीम में कोच मो. इरफ़ान (ब्लैक बेल्ट) व धर्मेंद्र कुमार (ब्लैक बेल्ट थर्ड डॉन) तथा शफीकुल इस्लाम, सूर्या सिंह, मो. फय्याज, अनमोल कुमार मझवार, आदित्य कुमार मझवार, मुबारक अली खान, ओमप्रकाश कन्नौजिया, आकर्ष, अरविन्द सिंह, चन्द्र प्रकाश, सूर्यांश त्रिपाठी, मोनू पटवा, अंजली कुमारी, विजय लक्ष्मी, किंजल पटेल, ब्यूटी कुमारी, जया सिंह, सोहानी आदि शामिल हैं।

No comments