काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर 2 जाने वाले मार्ग पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के चलते त्रिपुरा भैरवी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर 2 जाने वाले मार्ग पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के चलते त्रिपुरा भैरवी, मानमंदिर आदि गलियां हुई जाम। भीड़ को नियंत्रित करके लाइन से मंदिर प्रवेश व निकास कराने में पुलिस के छूटे पसीने। भीड़ के बढ़ते दबाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पैदल चलने नहीं रेंगने पर लोग हैं विवश। पुलिस का कोई नियंत्रण न होने से दर्शनार्थी चला रहे मनमर्जी। कोई भी कहीं से भी घुसने को है बेताब। न तो लाइन और न ही कोई सिस्टम। पूरी गली बेतरतीब ढंग से हुई चोक। जाने और आने वालों की जल्दी निकलने की होड़ में गलियों में हज़ारों की पब्लिक ने लगाया जाम। इलाकाई लोग घरों में हुए कैद। जरूरी काम से भी नहीं निकल पा रहे स्थानीय। चाक-चौबंद व सुचारू व्यवस्था का दंभ भरने वाले पुलिस-प्रशासन को दर्शनार्थी चिढ़ा रहे मुँह। गलियों की भीड़ निस्तारण में मंदिर प्रशासन पहले ही डाल चुका है हथियार।
Post a Comment