खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ एवं अवैतनिक सचिव उ०प्र० फुटबाल एसोशिएशन के तत्वाधान में आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ एवं अवैतनिक सचिव उ०प्र० फुटबाल एसोशिएशन के तत्वाधान में आयोजित

 


रिपोर्ट इज़हार शाह 

संत कबीर नगर  उपक्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ एवं अवैतनिक सचिव उ०प्र० फुटबाल एसोशिएशन के तत्वाधान में आयोजित वर्ष 2023-24 में प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता बुलन्दशहर में दिनांक 13 अगस्त 2023 से 16 अगस्त 2023 तक समय 10 बजे से आयोजित कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय चयन/ट्रायल दिनांक 07 अगस्त 2023 मा० श्री कांशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम तथा मण्डल स्तरीय, चयन/ट्रायल्स दिनांक 08 अगस्त 2023 को अमर शहीद सत्यावान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम बस्ती में प्रातः 10 बजे लिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी जिला खेल कार्यालय संत कबीर नगर में समय 10 बजे स्वयं एवं माता पिता का आधार कार्ड, नगर निगम द्वारा प्रदत्त जन्म प्रमाण पत्र, सीएमओ द्वारा प्रदत्त आयु एवं चिकित्सीय प्रमाण पत्र शैक्षिक संस्था द्वारा प्रदत्त जन्म प्रमाण पत्र 10 रू० के स्टाम पेपर पर नोटरियल शपथ पत्र के मूल प्रति/छायाप्रति एवं पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति के साथ चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता में वही बालिका भाग लेने के पात्र होंगे जिनका जन्म दिनांक 01 जनवरी 2009 से 31 दिसम्बर 2010 के मध्य अर्थता 13 से 14 वर्ष की आयु होनी चाहिए। 

No comments