शिक्षकों ने काले फीते बांध कर कार्य किया और विरोध जताया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शिक्षकों ने काले फीते बांध कर कार्य किया और विरोध जताया

 


लखनऊ।  लुऑक्टा द्वारा अनुदानित अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्र/ छात्राओं के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति की सुनिश्चितता, पुरानी पेंशन बहाल न करने, 47 विज्ञापन के शिक्षकों का स्थायीकरण एवं अन्य मांगों का निस्तारण नहीं किए जाने के विरोध में प्रदेश संगठन के आह्वान पर 16 से 21 अगस्त तक काले फीते के साथ कार्य करने के प्रतीकात्मक विरोध आज तीसरे दिन भी जारी रहा l लखनऊ सहित चारों जिलों रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई के महाविद्यालयों में शिक्षक काले फीते के साथ अपना कार्य जारी रखे हुए हैं l 


  यदि शासन द्वारा शिक्षकों की मांगों को न माना गया तो ,दिनांक 22/8/23 को लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में महाविद्यालयों के शिक्षकों द्वारा धरना दिया जाएगा ।

सूच्य है कि शासन द्वारा मनमाने तरीके से  बायोमैट्रिक के लिए शासनादेश जारी किया गया है, उक्त आदेश से अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों के समाप्त होने का खतरा है इस षड्यंत्र के ख़िलाफ़ प्रदेश भर के शिक्षक विरोध हेतु लामबंद हैं  l

No comments