इस समय CONJUCTIVITIS यानि आंखे आना वाला रोग
रिपोर्ट डा बेचन प्रसाद यादव
इस समय CONJUCTIVITIS यानि आंखे आना वाला रोग चल है । यह रोग बहुत तेजी से फैलता है। पीड़ित व्यक्ति की आँख के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आने पर यह रोग फैलता रहता है।अतः यदि किसी को यह रोग हो तो उसे काला चश्मा लगाना चाहिए ताकि यह रोग अन्य लोगों में न फैलने पाए। तथा अन्य लोगों को भी सावधानी रखनी चाहिए।।
कंजक्टिवाइटिस को फैलने से रोकने के लिए साफ-सफाई रखना सबसे जरूरी है, इसके अलावा इन बातों का ध्यान भी रखें:
1 अपनी आंखों को अपने हाथ से न छुएं।
2 जब भी जरूरी हो अपने हाथों को धोएं।
3 अपनी निजी चीजों जैसे तौलिया, तकिया, आई कॉस्मेटिक्स (आंखों के मेकअप) आदि को किसी से साझा न करें।
4 अपने रूमाल, तकिये के कवर, तौलिये आदि चीजों को रोज़ धोएं।
5 खुद की तथा समाज की सुरक्षा के लिए काला चश्मा लगाएं ताकि रोग प्रसार बढ़ने न पाए।
Post a Comment