किसान भाई उपनिदेशक कृषि कार्यालय पहुंचकर अनुदान पर क्रय करे संकर बीज
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा ने बताया की खरीफ 2023 में प्रदेश में सूखा एवं अवर्षण के दृष्टिगत अपर कृषि निदेशक, (बीज एवं प्रक्षेत्र) उoप्रo कृषि भवन लखनऊ के निर्देश के क्रम में एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर उप कृषि निदेशक कार्यालय परिसर में अधिकृत पंजीकृत संकर बीज वितरण कम्पनियों द्वारा स्टाल / प्रदर्शनी लगाकर अनुदान पर संकर बीज उपलब्ध कराया जायेगा। कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि अपनी आवश्यकता के अनुसार उप कृषि निदेशक कार्यालय परिसर में सम्बन्धित स्टाल से संकर बीजों यथा संकर मक्का, संकर बाजरा तथा संकर ज्वार अनुदान पर बीज क्रय कर सकते है।
Post a Comment