जिंदा रहने के लिए हवा के साथ साथ जिंदगी के लिए शिक्षा भी जरूरी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिंदा रहने के लिए हवा के साथ साथ जिंदगी के लिए शिक्षा भी जरूरी

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान


बलरामपुर-रोज माइन एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के चीफ सुखराज वर्मा ने कहा जिस तरह जिंदा रहने के लिए हमें हवा की जरूरत है उसी तरह बेहतर जिंदगी के लिए हमें शिक्षा की जरूरत है इंसान और जानवर में बस यही फर्क है की इंसान शिक्षा ग्रहण करके अपना जीवन आसान बनाता है लेकिन जानवर शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकता सुखराज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया शिक्षा महंगी जरूर है लेकिन मुश्किल नहीं है अगर आप यह सोचते हैं कि उच्च शिक्षा महंगी है तो आप एक बार रोजमाइन एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के ऑफिस जरूर आइए क्योंकि यहां ट्रस्ट गरीब बच्चों के पढ़ाई का पूरा खर्च उठाता है इंजीनियरिंग से लेकर पैरामेडिकल और b.ed से लेकर मैनेजमेंट के तमाम कोर्सेज के लिए *रोजमाइन एजुकेशन एंड चैरिटेबल* ट्रस्ट बच्चों की काउंसिलिंग करके उन्हें कॉलेज अलर्ट करता है और उस कॉलेज के पढ़ाई का खर्च ट्रस्ट उठाता है सुखराज वर्मा ने हिंदू मुस्लिम दोनों समाज से लोन लेकर पढ़ाई ना करने की अपील की है उनका कहना है कि सूद सभी धर्मों में हराम है इसलिए सभी धर्म के बच्चों को इससे बचने की जरूरत है उन्होंने कहा कि रोज माइन एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट का मकसद कर्ज़ के निजाम से बचाना है इसलिए ट्रस्ट  बच्चों की कॉलेज फीस का जिम्मेदारी खुद लेता है और बच्चों को बेफिक्र होकर पढ़ाई करने की सुविधा देता है रोजमा इन एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के चीफ सुखराज वर्मा ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है किसी भी काम के लिए शिक्षा बेहतर रास्ता खोलती है समाज में गिरते हायर एजुकेशन शिक्षा को देखते हुए चिंता जाहिर की है सुखराज वर्मा का मकसद है कि जिस तरह हवा पर सबका बराबर का हक है उसी तरह शिक्षा भी सबके लिए समान हो इसमें अमीर गरीब के लिए भेदभाव ना हो गरीब बच्चों को भी शिक्षा पाने का बराबर मौका मिले |

No comments