मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा डीबीटी के माध्यम से रु0 1200/- के अंतरण के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आरंभ किए जाने वाले अन्य कार्यक्रमों का किया गया शुभारंभ
संत कबीर नगर निःशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा तथा स्टेशनरी क्रय से सम्बन्धित धनराशि सीधे छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावक के खाते में रू0 1200/- का प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण प्रक्रिया (डी0बी0टी0) किये जाने के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आरम्भ किये जाने वाले कार्यक्रमों/योजनाओं यथा - कस्तूरबा गांधी बालिका इण्टर कालेज के भवनों का लोकार्पण, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों में निर्मित अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं आडिटोरियम का लोकार्पण, एन0सी0ई0आर0टी0 द्वारा विकसित कलांकूर, कलासूजन-2, इंटर्नशिप मैनुअल एवं सस्कृत भाषा किट विमोचन, लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम से सम्बन्धित शिक्षक मैनुअल का विमोचन, पूर्व प्राथमिक शिक्षा हेतु को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों को आई0आई0टी0 गांधी नगर द्वारा विकसित वंडर बॉक्स का वितरण आदि का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर-कमलो द्वारा लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया इस अवसर पर जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मा0 सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी सहित समस्त संबंधित अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, समस्त जिला समन्वयक, समस्त स्पेशल एजुकेटर ए ए आर पी गण, अध्यापकों एवं अभिभावकों ने मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किए गए शुभारंभ कार्यक्रम एवं संबोधन का सजीव प्रसारण देखा और सुना। जनपद में कुल 89802 बच्चों को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 1200 ₹की धनराशि का डीवीटी अंतरण किया गया। इसी क्रम में जनपद संत कबीर नगर में 79 बच्चों को दिव्यांग छात्रवृत्ति एवं स्काट एलाउन्स तथा 265 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं को 1200रुपए डीबीटी अंतरण किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शुभारंभ एवं संबोधन के उपरांत जिलाधिकारी संदीप कुमार ने उपस्थित अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में वह अपने-अपने विद्यालयों में चेक लिस्ट बनाते हुए सभी पैरामीटर्स को पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय को सुदृढ बनाने के लिए विद्यालय के पुरातन छात्रों, विद्यालय के आसपास रहने वाले संभ्रांत व्यक्तियों के संपर्क में रहते हुए विद्यालय को शिक्षा के केंद्र बिंदु के रूप में विकसित करें।
मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन हेतु समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एवं उपस्थित जनसमुदाय से सहयोग की अपेक्षा करते हुए विद्यालयों में नियमित साफ-सफाई, शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने आदि से संबंधित कई बिंदुओं पर आवश्यक मार्गदर्शन दिए।
कार्यक्रम में मा0 सांसद प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित आनंद त्रिपाठी ने ऊर्जावान जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में कार्य किए जा रहे हैं। बालिकाओं के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुरोध पर जिलाधिकारी द्वारा विगत सत्र में समस्त क्रिटिकल कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को धनराशि दिया गया। उन्होंने आह्वान किया कि धनराशि का उपयोग करते हुए बच्चियों के ठहराव दिया जाए तथा ऐसा माहौल तैयार किया जाए कि बालिकाएं अपने जीवन में एक माइल स्टोन प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं माननीय सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी पीके यादव, जिला मत्स्य अधिकारी विजय मिश्र, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश वैद, बजरंगी लाल, शिव प्रसाद चौधरी, प्रेम चंद, ह्दय नरायण त्रिपाठी, नवीन दूबे, खण्ड शिक्षा अधिकारी अजुर्न वर्मा, गीताजली, निधि श्रीवास्तव, ज्ञान चंद मिश्रा, जनार्दन यादव, आशीष सिंह आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment