ऑपरेशन विजय योद्धाओं के साथ अब पुलिस, प्रशासन एवं गुंडे माफिया आदि नहीं कर पाएंगे अन्याय- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑपरेशन विजय योद्धाओं के साथ अब पुलिस, प्रशासन एवं गुंडे माफिया आदि नहीं कर पाएंगे अन्याय- शिवमंगल सिंह

 


कानपुर  गैर राजनीतिक देशव्यापी, देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय व अब तक समाज के सैकड़ों पीड़ितों एवं न्याय शिव वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाने के साथ-साथ 2011 से समाज में व्याप्त सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने हेतु संघर्षरत, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने सख्त कदम उठाते हुए अपनी सभी राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, तहसील, ब्लाक व पंचायत स्तरीय इकाइयों एवं समितियों को ऑपरेशन विजय के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद भंग कर दिया।

     उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह आईपी ने कहा कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के संघर्ष को नया रूप देने हेतु हमने चार धाम की यात्रा करने के बाद यह कदम उठाया है। अब भविष्य में ऑपरेशन विजय की नई इकाइयों एवं समितियों में संघर्षशील, ईमानदार व समाज हितार्थ सोच रखने वाले लोगों को जगह दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑपरेशन विजय के योद्धा जो सामाजिक बुराइयों को मिटाने के साथ साथ समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव व समाज के पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु कार्य के दौरान उन्हें कई बार पुलिस, प्रशासन एवं समाज के गुंडे माफियाओं का शिकार होना पड़ता है, जिसके लिए हमने आज ऑपरेशन विजय योद्धाओं के सम्मान, स्वाभिमान व सुरक्षा के लिए "ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच" नाम की नई शाखा  की स्थापना की, जिसका राष्ट्रीय प्रभारी ऑपरेशन विजय के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (एडवोकेट) हाई कोर्ट इलाहाबाद को बनाया गया है।

    साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच का सदस्य बनने के लिए आवेदकों को कई चयन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा व सदस्य बनने के बाद उनके सम्मान, स्वाभिमान व सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की होगी जिनमें ऑपरेशन विजय योद्धाओं को किसी भी प्रकार से पुलिस प्रशासन गुंडे माफियाओं द्वारा एवं व्यक्तिगत किसी भी तरह की आपात परेशानी में सबसे पहले उस जिले के ऑपरेशन विजय योद्धा सहायता हेतु वहां पहुंचेंगे उसके बाद प्रदेश स्तर के ऑपरेशन विजय योद्धा वहां पहुंचेंगे और अगर आवश्यकता महसूस होगी तो राष्ट्रीय स्तर के सभी ऑपरेशन विजय योद्धा एवं पदाधिकारी उस ऑपरेशन विजय के योद्धा के सम्मान स्वाभिमान व सुरक्षा के लिए उसके साथ खड़े दिखाई देंगे।

     अंत में उन्होंने ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच के प्रभारी विवेश यादव (एडवोकेट) हाई कोर्ट की अध्यक्षता में हुई प्रथम बैठक की भी जानकारी दी जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच की सदस्यता ग्रहण कि व बड़ी संख्या में ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच के सदस्य बनने के लिए आए आवेदनों को विवेश यादव प्रभारी ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच की अध्यक्षता में गठित कमेटी को चयन हेतु भेजा गया।


No comments