डीएम व एसपी द्वारा श्रावण मास के दृष्टिगत तामेश्वनाथ शिवमंदिर व बिड़हरघाट का संयुक्त रुप से किया गया भ्रमण, व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम व एसपी द्वारा श्रावण मास के दृष्टिगत तामेश्वनाथ शिवमंदिर व बिड़हरघाट का संयुक्त रुप से किया गया भ्रमण, व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से श्रावण मास के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत पौराणिक तामेश्वरनाथ शिवमंदिर सहित संपूर्ण मंदिर परिसर का भ्रमण कर पुलिस/प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं व कानून व्यवस्था की जानकारी ली गई। 

अधिकारीद्वय द्वारा जलाभिषेक के लिए लगने वाली लाइन की बैरिकेटिंग व रुट डायवर्जन के बारे मे जानकारी ली गयी, साथ ही मेला आयोजको व स्वयंसेवी संस्थाओ के सदस्यो से बात चीत कर जलाभिषेक करने वाले श्रृधालुओं के आवागमन मार्ग, विश्राम स्थान, भोजन व्यवस्था व बिजली आदि से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओ पर वार्ता कर मन्दिर मे आने जाने वाले श्रद्धालओं की सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।  तत्पश्चात अधिकारीद्वय द्वारा थाना धनघटा अंतर्गत बिड़हरघाट का निरीक्षण कर की गई तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


No comments