टिफिन बैठक कार्यक्रम में एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष ने सह भोज कर समरसता का दिया संदेश
मोदी जी द्वारा किए गए विकास कार्यों को घर-घर जाकर लोगों को बताये
रोहनिया।मोदी सरकार को सफलतम 9 साल पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के तहत रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के नरऊर स्थित बाणासुर मंदिर पर रविवार को भाजपा द्वारा "टिफिन बैठक"कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से आए हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सह भोज कर समरसता का संदेश दिया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों पर वर्णन करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि घर-घर जाकर जनता के बीच प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को बताएं तथा आगामी लोकसभा के चुनाव में पुनः मोदी सरकार बनाने हेतु अपील करें। इसके अलावा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के पूरे बरियार गांव सहित पांचो विधानसभा क्षेत्र में टिफिन बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष विजय राज यादव ,सिद्धार्थ कुशवाहा,प्रहलाद गुप्ता ,संजय सिंह,जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल,प्रभात सिंह, छोटू मौर्य,राजेश पटेल खन्ना,मिलन मौर्या, सुधीर वर्मा राजू,विपिन पांडेय,अजय विश्वकर्मा, रामचंद्र, गोविंद दास गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment