एबीएसए ने अवादा स्कॉलरशिप प्रोग्राम में मेधावी छात्रों को वितरित किया स्कॉलरशिप
रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मेंहदीगंज स्थित शिवचरण स्मारक इंटर मीडिएट कॉलेज में प्रिंसिपल सोनी सिंह व अवादा फाउंडेशन की टीम के उपस्थिति में अवादा फाउंडेशन द्वारा स्कॉलर शिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिसके दौरान मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन शशिकांत श्रीवास्तव द्वारा
राजकीय इंटर कॉलेज जख्खिनी ,केवीएन पब्लिक स्कूल कचहरिया, शिवचरण स्मारक इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जख्खिनी के मेधावी छात्र छात्राओं को उनके पठन-पाठन के लिए स्कॉलरशिप दिया गया। स्कॉलरशिप पाकर बच्चे प्रफुल्लित हो उठे। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी शशीकांत श्रीवास्तव ने कहा कि जिस आर्थिक स्थिति में अवादा फाउंडेशन ने इन बच्चों का साथ दिया है उन्हे आगे की पढ़ाई करने के लिए नई जीवन मिला है। बच्चे इंटर या उसके आगे की पढ़ाई जो नहीं कर पाते थे आर्थिक स्थिति से कमजोर बच्चो को अवादा फाउंडेशन ने स्कॉलरशिप देकर उनके जीवन का एक नया पन्ना लिख डाला।जयापुर का दिव्य करण पटेल भी अपनी पठन-पाठन के लिए अवादा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे स्कॉलरशिप पाकर कोटा राजस्थान में एडमिशन लिया ताकि वह आईआईटी की तैयारी कर सके और देश का नाम रोशन कर सकें।अवादा फाउंडेशन द्वारा चलाए गए इस प्रोग्राम में बच्चो को एक नई दिशा को बढ़ावा मिला।स्कॉलरशिप में दिव्य करण पटेल आईआईटी के लिए कोटा राजस्थान गया,विकास कुमार प्रजापति आईआईटी के लिए राजस्थान गया,केवीएन पब्लिक स्कूल के बच्चे शिवानी पटेल,आर्यन पटेल,कृति मिश्रा,रिया सिंह व शिवचरण स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज के सरोजा देवी,वैशाली गुप्ता इत्यादि बच्चों का अवादा द्वारा चलाए जा रहे स्कॉलरशिप प्रोग्राम में चयन हुआ।अवादा फाउंडेशन ने सभी चयनित बच्चों को शुभकामनाएं सहित उज्जवल भविष्य की शिक्षा के लिए प्रेरणा दी।
Post a Comment