सब फेक है, नहीं किया निकाह', पाक के 'महंगे गिफ्ट' पर अंजू का आया जवाब - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सब फेक है, नहीं किया निकाह', पाक के 'महंगे गिफ्ट' पर अंजू का आया जवाब

 


जयपुर। राजस्थान के अलवर ज़िले से पाकिस्तान पहुंची अंजू को अब पाकिस्तान से बहुत तोहफे मिल रहे हैं। वहां के एक बड़े बिज़नेसमैन ने कथित इस्लाम कबूलने पर अंजू को एक 40 लाख का फ्लैट और चेक के जरिए कुछ राशि दी। इसके बाद लग रहा था कि अंजू और नसरुल्लाह की निकाह की खबरों को लेकर जो संदेह था, वो खत्म हो जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, अंजू ने एक बार फिर शादी की बात को झूठा साबित किया। अंजू ने कहा कि मेरी बेटी डरी हुई है, सब परेशान हो रहे हैं। मेरी बात नहीं हो पा रही है। जैसा मीडिया में दिखाया जा रहा है, ऐसा कुछ भी नहीं है। निकाह की बात फ़ेक है। लेकिन ये सब देखकर मेरे घर वाले परेशान हैं और इसीलिए मुझसे बात नहीं कर रहे हैं, मेरे बच्चे बहुत डरे हुए हैं और यही कारण हैं कि मेरी उनसे बात नहीं हो पा रही है।

मेरे बच्चों को बताइए, मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं

इस दौरान अंजू भावुक हुईं और बोली कि मेरे बच्चों को बताइए मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। एंजल (अंजू की बेटी) तक मेरी बात पहुंचाए और उसे समझाएं कि मैं उसे बहुत प्यार करती हूं।

पठान लोग बहुत मेहमाननवाज़ी करते हैं

महंगे गिफ्ट्स और फ्लैट पर अंजू का कहना था कि जी मुझे ये तोहफ़े मिले हैं, वो इसलिए क्योंकि पठान लोग बहुत मेहमाननवाज़ी करते हैं और इसीलिए मुझे वेलकम करने के लिए ये तोहफ़े दिए हैं। बाक़ी ऐसा कुछ भी नहीं है, जैसा दिखाया जा रहा है।

*अभी मेरा वीज़ा है, आ जाऊंगी आराम से*

वापस भारत आने की बात पर अंजू बोली कि मैं एक हफ़्ते के लिए ही आई थी, लेकिन हालात ऐसे बन गए कि यहां रुकी हूं अब तक, अंजू ने कहा कि मैं यहां बिलकुल ठीक हूं, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। अभी मेरा वीज़ा है और मैं आराम से आ जाऊंगी, यहां आकर मैंने कोई गुनाह नहीं किया है। सब लोग घूमने आते हैं, टूरिस्ट तो आते हैं कराची लाहौर घूमने, वैसे ही मैं भी आई हूं, कोई ज़ुल्म नहीं किया है।

No comments