वीरेंद्र सिंह कैम अध्यक्ष तो महामंत्री पद पद पर अमित कुमार ने जीत का परचम फहराया
लखनऊ। विद्युत परिषद मुख्यालय कर्मचारी संघ का चुनाव देर रात सम्पन्न हो गया। मुख्य चुनाव अधिकारी जावेद मंसूरी ने विजेताओं की घोषणा की।
उप मुख्य चुनाव अधिकारी कैलाश पाल, पीठासीन अधिकारी आकाश भारती एंव रमाशंकर की मौजूदगी में विद्युत परिषद कर्मचारी संघ का द्वि वर्षीय गुप्त मतदान संम्पन हुआ।
जिसमें अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कैम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास उपाध्याय, उपाध्यक्ष अभिजीत बघेल, महामंत्री अमित कुमार, कोषाध्यक्ष मोहित रंजन, संयुक्त मंत्री अमित कुमार सिंह, अतिरिक्त सचिव रोहित शर्मा, संगठन मंत्री (उप्र. रा. वि. उ. नि. लि.) संकेत यादव, संगठन मंत्री (उप्र प. क. लि.) अक्षय कुमार, प्रचार मंत्री रमेश चंद्र, विजयी घोषित हुए। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में समीक्षाधिकारी संवर्ग में सौरभ कुमार, अपर निजी सचिव संवर्ग में राजकुमार, सहायक समीक्षाधिकारी संवर्ग में मुकेश साहू, कंप्यूटर सहायक संवर्ग में महेश पाल विमल, चालक वर्ग के गणेश कुमार और चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के रामचरन विजयी घोषित किये गए।
Post a Comment