21 जुलाई को होगी व्यापारी एकजुटता की नई शुरुआत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

21 जुलाई को होगी व्यापारी एकजुटता की नई शुरुआत

 


लखनऊ -अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के सांगठनिक ढांचे में आमूल चूल परिवर्तन करते हुए नए पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है जिसके अंतर्गत 21 जुलाई दिन शुक्रवार को राजधानी लखनऊ मैं प्रदेश के 65 जनपदों के पदाधिकारी एकत्रित होने जा रहे हैं बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल करेंगे।

 संगठन के  प्रदेश प्रवक्ता सुरेश छाबलानी ने बताया कि संगठन के ढांचे को पूर्णता परिवर्तित करके क्षेत्रवार विधानसभा वार गठित किया जाएगा महिला एवं युवा इकाइयों में भी सिर्फ सक्रिय पदाधिकारियों को स्थान दिया जाएगा इन सब विषयों पर गहन चिंतन करके निर्णय लेने के लिए 21 जुलाई को प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है।


आज संगठन मुख्यालय पर हुई बैठक में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण परिषद के सदस्य देवेश रस्तोगी का स्वागत करते हुए व्यापारियों ने कल डाली बाग स्थित गन्ना संस्थान में आयोजित होने वाले व्यापारी सम्मेलन में  बड़ी संख्या में पहुंचने का निर्णय लिया बैठक में उपस्थित रहने वालों में राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल प्रदेश प्रवक्ता सुरेश छाबालानी,प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री आकाश गोतम, युवा नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, महामंत्री राजीव कक्कड़  प्रदेश महिला अध्यक्ष अनिता जैस्वाल,रमेश सिंह,संजय निधि अग्रवाल,अमरजीत कुरील,अवधेश सोनकर उपस्थित थे।


No comments