एसपी आवास के सामने मृतक ग्राम प्रधान कौशल चौधरी के शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे नौहट ग्राम सभा के लोगों को पूर्व विधायक जय चौबे ने समझा-बुझाकर प्रदर्शन कराए समाप्त
संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत नौहट गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान कौशल चौधरी को बीती रात कुछ स्कार्पियो सवार अज्ञात लोगों ने प्राणघातक हमला कर दिया, हमले में कौशल चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था में हमलावारों ने उनकी मोटरसाइकिल और उन्हें गांव के समीप पुलिया के पास फेंककर स्कार्पियो लेकर फरार हो गए ।
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 नंबर एंबुलेंस की सहायता से घायल ग्राम प्रधान कौशल चौधरी को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने प्रथम उपचार करने के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान सुबह प्रधान कौशल चौधरी की मौत हो गई ।
मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के शव को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने मेन रोड पर जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करना प्रारंभ कर दिया मामले की सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने पीड़ित परिजन और ग्रामीणों को समझाया बुझाया पूर्व विधायक ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी हर हाल में होगी आरोपी कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो उसकी गिरफ्तारी अवश्य होगी जितने लोग इस घटनाक्रम में शामिल है उन्हें जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाना पुलिस का दायित्व है।अगर पुलिस आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं करती है तो मृतक परिजनों के साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा,और हर संभव आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश करूंगा, काफी मशक्कत के बाद पीड़ित परिजनों को और नौहट ग्राम सभा के वासियों को समझा-बुझाकर शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी कर आया। वही ग्रामीणों ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो दुबारा बृहद रूप से प्रदर्शन करेंगे।
Post a Comment