सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव, पथ प्रकाश, जल आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करने व ख़राब मार्गों की मरम्मत कराने के लिए सपा नेता ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव, पथ प्रकाश, जल आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करने व ख़राब मार्गों की मरम्मत कराने के लिए सपा नेता ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के महानगर पूर्व सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त से मुलाकात किया गया कहा कि ईद उल अजहा (बकरीद) 29 तारीख को मनाया जाएगा पर्व को देखते हुए मस्जिद एवं ईदगाह के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव, पथ प्रकाश, जल आपूर्ति की व्यवस्था सुदृण करने व ख़राब मार्गों की मरम्मत कराने के सन्दर्भ मैं सादर अवगत कराना है कि ईद उल अजहा (बकरीद) और बकरीद का पर्व सन्निकट है. महानगर में जगह जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयीं हैं जिसके कारण इन मार्गों पर आवागमन में काफी दिक्क़त होती है.अतः श्रीमान से आग्रह है कि ईद उल अजहा (बकरीद) ने जहां-जहां कुर्बानी होती है विशेष सफाई कराया जाए जिन जहां पर सड़क खराब है चिन्हित कर उन्हें दुरुस्त कराया जाये व इन पर्वों के मौके पर निर्बाध रूप से बिजली व जल आपूर्ति की व्यवस्था 24 घंटा की जाय और मस्जिद एवं ईदगाह के आसपास विशेष सफाई कराया जाए और वहां पर चूना छिड़काव भी कराया जाए। 

 इस मौके पर इरफान उल्लाह, सत्य प्रकाश जयसवाल, हर्ष अग्रहरी, इम्तियाज अहमद, सोनू अली, रौनक श्रीवास्तव, अनूप यादव, आफताब अहमद, शक्ति पांडे, इमामुद्दीन अहमद, शमीम अहमद, शकील अहमद, इरशाद अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments