जिला जज से वाहनों के वर्ष 2017 से 2021के चालानो को समाप्त किए जाने की मांग
कानपुर, अधिवक्ता गण एम.वी. एक्ट के चालानो को शासनादेश के अनुसार समाप्त किये जाने को लेकर जिला जज कानपुर नगर के यहां पहुंचे जहां पर पी के सिंह जिला जज कानपुर नगर को एम.वी. एक्ट के चालान जो वर्ष 2017 से 2021 तक के मध्य के है जिन्हे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वतः निरस्त किए जाने के आदेश के संबंध में एक प्रतिवेदन दिया गया। इस अवसर पर पं रवीन्द्र शर्मा अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने जिला जज को बताया कि उक्त अवधि के चालानो को प्रदेश सरकार द्वारा समाप्त कर दिया गया है ।आदेश के क्रम में कानपुर नगर के भी चालानो को समाप्त कर दिया जाए।प्रतिवेदन लेने के उपरांत जिला जज ने कहा कि शाशनदेश के आधार पर 2017 से 2021 के सभी चालान अबेट किये जाएंगे।प्रमुख रूप से लॉयर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं. रवीन्द्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अनूप शुक्ला , मो0 तौहीद, संजीव कपूर , आरुष भट्ट ,अभिषेक दुबे अभिषेक शर्मा ,शुभम भट्ट ,यीशु सोनकर, शिवम गंगवार, अभय साहू , विनय सिंह,आदि अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।
Post a Comment