भारी भीड़ के बीच पवन छपरिया द्वारा निकाली गई रैली, रैली नहीं एहसास करा दिया हम कहीं किसी से कम नहीं जीत हमारी होगी, पवन छापरिया उर्फ पप्पू भैया सपा , - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भारी भीड़ के बीच पवन छपरिया द्वारा निकाली गई रैली, रैली नहीं एहसास करा दिया हम कहीं किसी से कम नहीं जीत हमारी होगी, पवन छापरिया उर्फ पप्पू भैया सपा ,

 


संत कबीर नगर  स्थानी नगर निकाय निर्वाचन में समाजवादी पार्टी के सिंबल पर बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पवन छपरिया और पप्पू भैया द्वारा हजारों  की रैली निकालकर विरोधियों को यह एहसास करा दिया है कि आने वाले समय में मैं किसी से कम नहीं हूं मुझे जनता का समर्थन मिल रहा है और उस समर्थन को इस्तकबाल करते हुए उनके एक एक एहसान का बदला चुनाव जीतने के बाद खलीलाबाद संत कबीर नगर की जनता को विकास के आयाम से उसे जोडते हुए जितना विकास हो सकेगा विकास करते हुए लोगों की जन समस्याओं नाली खरंजा पार्क पर्यटक स्थल नगर में पार्किंग की व्यवस्था जैसी सुविधाओं जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा, बताते चलें कि महाराज विक्रमादित्य की नगरी श्री महाकाल मंदिर के पुजारी महेश पुजारी द्वारा रैली रथ पर सवार होकर जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद से लेकर डिगा बाईपास होते हुए खलीलाबाद स्थित राधे गोविंद वस्त्रालय के सामने समाजवादी पार्टी के द्वारा चयनित कार्यालय में समापन हुआ,

इस संबंध में बताते चलें कि अपने प्रेस वार्ता के दौरान महाकाल की नगरी से पधारे हुए पुजारी प्रेमदास जी ने मीडिया से रूबरू होते हुए अपने अपने चैनल और अखबारों के माध्यम से इस अपील के साथ की आप सभी लोग महाकाल के भक्त पवन छपरिया उर्फ पप्पू भैया को आने वाले 11मई के चुनाव में पवन बाबू के चुनाव चिन्ह साइकिल पर बटन दबाते हुए भारी बहुमत से विजय बनाएं,और जनता का मिल रहा है भारी समर्थन चुनाव चिन्ह साइकिल जो कि माननीय अखिलेश यादव की पहचान है और जान है सम्मान है उस सम्मान को बचाने के लिए पवन छपरिया ने अपना ताकत दिखाते हुए संतकबीरनगर की धरती पर एक ही याद रखने का पैगाम दिया है और जनता को यह एहसास कर दिया कि आने वाले 11 तारीख को पवन छपरिया की विजय सुनिश्चित होगी और पवन छपरिया ने प्रेस वार्ता के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया कि हम दिलो जान से अपने पार्टी की सम्मान बचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और हम अपने खलीलाबाद की सम्मानित जनता से अपील करता हूं कि आने वाले 11 तारीख को साइकिल के चुनाव चिन्ह पर भारी मतों से विजय बनाएं

विजय रथ के माध्यम से जनता को यह संदेश दिया कि साइकिल की रफ्तार बहुत तेज हो चुकी है ।


No comments