डीएम व एसपी ने आज एचआरपीजी कॉलेज पहुॅचकर नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की पोलिंग पार्टी रवानगी का किया निरीक्षण
संत कबीर नगर जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्तरुप से हीरालाल राम निवास पी0जी0 कॉलेज में बनाये गये पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पंचायतवार पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने अवगत कराया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु जनपद के 01 नगर पालिका सहित 07 नगर पंचायतों में निर्वाचन के द्वितीय चरण में दिनांक 11 मई 2023 को मतदान होना है, जिसमें जनपद में 228762 मतदाता मतदान करेगें। इस हेतु जनपद में कुल 130 वार्डो हेतु 109 मतदान केन्द्र एवं 238 मतदेय स्थल बनाये गये है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु 09 जोनल मस्ट्रिेट, 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार की उपस्थित एवं देख-रेख में आज हीरालाल पी0जी0 कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सब अपने-अपने जोन एवं सेक्टर में भ्रमणशील रहकर नगर निकाय निर्वाचन/मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रभारी जिला विकास अधिकारी जीशान रिजवी, पी0डी0 संजय नायक, डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, निर्वाचन प्रक्रिया मे लगाये अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
Post a Comment