मल्हौर भरवारा में समाजवादियों ने बदली फिजा, ममता रावत के समर्थन में निकाला विशाल मार्च
लखनऊ। प्रचार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी की पार्षद प्रत्याशी ममता रावत ने दिखाई ताकत। भारी भरकम रोड शो करके क्षेत्र को समाजवादी रंग में रंग दिया। मल्हौर भरवारा वार्ड की सपा प्रत्याशी ममता रावत के समर्थन में समाजवादियों ने एक जुटता दिखाते हुए समूचे वार्ड में कार और मोटरसाइकिल रैली निकाली।
रैली का शुभारंभ नंदपुर स्थित पार्टी के चुनाव कार्यालय से पूर्व क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र यादव ने किया। इस मौके पर उनके साथ जिला सचिव सुरेश यादव, गौतम रावत ,पूर्व ब्लाक प्रमुख रामदास रावत ,पूर्व सभासद सत्रोहन रावत ,आदित्य यादव ,प्रधान सादिक ,प्रधान उमेश,रामवती कनौजिया ,राम भरोसे यादव ,अच्छे लाल ,प्रकाश बाबू ,कौशल बीडीसी ,देवी दयाल यादव,गुरु प्रसाद पाल , मान सिंह और नूर मोहमद बीडीसी सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ के अपनी हिस्सेदारी निभाई।
नंदपुर से सपा का काफिला जब निकला तो इतनी गाड़ियां साथ में थी कि दूसरा छोर नजर नहीं आ रहा था। धीरे धीरे रैली रमा डिग्री कालेज होता हुआ सतरिख मार्ग पर पहुंचा जहां लोगों ने प्रत्याशी ममता रावत को फूल मालाओं से लाद दिया।
वहीं पार्टी के जोशीले गीतों ने क्षेत्र में समा बना दिया। जिसके बाद रैली उत्तरधौना गांव से गुजरी जहां मतदाताओं ने फिर काफिला रोक कर प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया। हाथ जोड़ कर अपने क्षेत्र के मतदाताओं का अभिवादन करती ममता रावत और साथ में पूर्व विधायक राजेंद्र यादव भी नजर आये।
जिसके बाद विशालकाय सपाइयों का हुजूम सेमरा, तिवारी गंज पहुंचा जहां पुनः पार्षद प्रत्याशी का जनता ने स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं के गगनचुंबी नारों से गुंजायमान समूचे क्षेत्र में ममता रावत ही हर जगह नजर आ रही थी।
अब रैली का अगला पड़ाव चिनहट बाजार होते हुए मल्हौर की तरफ था। जहां पर एक नुक्कड़ सभा भी आयोजित की गई थी। बहरहाल सपाइयों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है अब देखना बाकी है जनता किसे अपना सरताज नियुक्त करती है।
Post a Comment