दहेज लोभियों के कारण आए दिन बिखर रहे परिवार, इस सामाजिक बुराई का अंत देश व समाज हित में- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

दहेज लोभियों के कारण आए दिन बिखर रहे परिवार, इस सामाजिक बुराई का अंत देश व समाज हित में- शिवमंगल सिंह

 


उत्तर प्रदेश कानपुर देहात के ग्राम डभारी निवासी अमित यादव ने दहेज के कारण बरात ना लाने वाले ख्याम पुरवा, थाना- इंदरगढ़ जिला- कन्नौज निवासियों पर कार्रवाई हेतु गैर राजनीतिक देशव्यापी देश के कई महामहिमों एवं वरिष्ठ माननीयों द्वारा सराहनीय व 2011 से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने हेतू संघर्षरत ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) के राष्ट्रीय महासचिव से गुहार लगाई, जिस पर ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय महासचिव वीके सिंह (एडवोकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद) के हस्तक्षेप से दिनांक- 30 अप्रैल 2023 को थाना इंदरगढ़ में 07 लोगों के खिलाफ एफ आई आर संख्या- धारा 147 323 504 506 306 मैं दर्ज हुई।

     उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि ग्राम डभारी के अमित यादव ने पुलिस अधीक्षक कन्नौज एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी संबंधित थाना इंदरगढ़ को दिए प्रार्थना पत्र में ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय महासचिव से भी हस्तक्षेप हेतु गुहार लगाते हुए लिखा था, कि हमारी बहन का 2022 शुरू से शिवम यादव पुत्र श्री राम बाबू यादव, ग्राम- ख्यामपुरवा, थाना इंदरगढ़, जिला- कन्नौज उत्तर प्रदेश से गांव के ही कुछ लोगों के यहां उसके आने जाने के दौरान आपसी संबंध हो गया था, जिससे यह दोनों अधिकांश एक दूसरे से मिला करते थे, जिसकी जानकारी जब हमारे घरवालों को हुई तो उन्होंने शिवम के घरवालों से बात की जिस पर शिवम के घर वाले दहेज के रूप में ₹700000/- (सात लाख) रुपए लेने पर शादी के लिए सहमत हुए। जिस पर हमने मजबूरी बस उनकी दहेज की रुपए सात लाख की राशि स्वीकार कर शादी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जिसके तहत दोनों ही पक्षों की सहमति से दिनांक- 27 जून 2022 को बरीक्षा एवं तिलक का आयोजन किया गया, जिसमें इन्होंने मात्र डेढ़ लाख रुपए छोड़कर बाकी ₹550000/- (पाँच लाख पचास हजार) नगद व सामान के रूप में हमसे ले लिए। जिसके बाद इन्होंने दिनांक- 01 जुलाई 2022, दिन- शुक्रवार को (अनामिका टेंट एंड लाइट हाउस एवं डीजे साउंड सर्विस) बंदराहा, जोत, कानपुर देहात के गेस्ट हाउस में गोद भराई के कार्यक्रम में बहन की गोद भराई, जयमाल एवं अन्य सारी प्रक्रियाएं पूरी की।

   गोद भराई का कार्यक्रम हो जाने के बाद व लड़की का शिवम से असीमित प्यार करने को मजबूरी समझ कर, लड़के पक्ष ने हमसे एक चार पहिया गाड़ी की और मांग की, जिसके लिए हमने इनसे अपनी असहमति जताई व बताया कि मेरा लड़का एक गंभीर बीमारी का शिकार है, बहुत हमारा पैसा लग गया है, जिसके कारण दे पाना संभव नहीं है, जिसके लिए इन्होंने शादी की तारीख तय नहीं की।

    अंत में हमारे लड़के की कानपुर नगर के रीजेंसी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दिनांक- 06 सितंबर 2022, को मौत हो गई व एक उच्च स्तरीय हॉस्पिटल में बच्चे की बीमारी का इलाज होने से हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई, जिसको हमारे रिश्तेदार एवं अति करीबियों ने लड़के के पिता रामबाबू यादव एवं उनके परिजनों से मजबूरी बताई। जिस पर यह लोग शादी के लिए तैयार हो गए व शादी की तारीख- 02 मई 2023, पंडित जी से विचाराकर निश्चित हुई। जिस पर हमने शादी हेतु सारी प्रक्रियाएं कार्ड छपाना, टेंट, हलवाई, आदि सहित बहन की ब्यूटी पार्लर आदि की सारी बुकिंग कर सभी रिश्तेदारों एवं आसपास के लोगों को कार्ड बांट दिए जिसके बाद जब शादी की तारीख का लगभग मात्र 01 सप्ताह ही बचा हुआ था, कि अचानक लड़के व लड़के के पिता ने हमें दिनांक-20 अप्रैल 2023 को बुलाकर कहा, कि मुझे शादी की तारीख से पहले चार पहिया गाड़ी चाहिए, तभी हम बारात लेकर आएंगे और यदि चार पहिया गाड़ी नहीं दे सकते हो तो हम बारात लेकर नहीं आएंगे। आप इस शादी को कैंसिल माने। जिस की खबर सुनते ही हमारी बेटी माता-पिता व दादा सदमे में चले गए, जिसे देखकर में अपने परिवारीजन व रिश्तेदारों के साथ इनके परिवारिक व रिश्तेदारों को इकट्ठा कर इन के यहां पहुंचा, तो इन्होंने हमारी एक ना सुनी। जिस पर जब मैं वहां गिड़गिड़ा कर अपने परिवार सहित रोने लगा, तो इन्होंने हमें लात मारकर गाली गलौज करते हुए अपने वहां उपस्थित परिजनों के साथ धकेल कर घर से बाहर निकाल दिया और धमकी दी कि यदि दुबारा यहां पर आए तो हाथ पैर तोड़ कर जान से मार देंगे। लड़का पक्ष के शिवम यादव पुत्र रामबाबू यादव, रामबाबू यादव पुत्र स्वर्गीय बंशीलाल, नीलम यादव पत्नी इंद्रपाल यादव, रूबी यादव पुत्री रामबाबू यादव, प्रिया यादव पुत्री रामबाबू यादव, कुंती देवी पत्नी राम बाबू यादव, सभी निवासी ग्राम- ख्यामपुरवा, थाना- इंदरगढ़, जिला- कन्नौज, उत्तर प्रदेश व इंद्रपाल यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी ग्राम- सलेमपुर, थाना- भोगांव, जिला- मैनपुरी, उत्तर प्रदेश की इस तरह की गतिविधियों से इस समय मेरी बहन, मेरे माता-पिता एवं दादा की हालत दयनीय है, व किसी भी समय मान, मर्यादा एवं खराब होती इज्जत के कारण घर में कोई भी व्यक्ति किसी भी समय आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं।


   

No comments