केस्को संविदा कर्मचारियों ने मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपाई को समर्थन दिया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

केस्को संविदा कर्मचारियों ने मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपाई को समर्थन दिया

 


कानपुर महानगर से मेयर पद की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी  वंदना बाजपेई का संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर पूर्ण समर्थन कर रहा है। वंदना बाजपेई आर्यनगर विधायक  अमिताभ बाजपेई की पत्नी हैं जिन्होनें समय-समय पर केस्को में कार्यरत संविदा कर्मियों के ज्वलंत मुद्दो को सदन में उठाकर केस्को संविदा कर्मियों का सहयोग किया है।केस्को संविदा कर्मियों का हितैषी होने के कारण संगठन के 18 केस्को डिवीजनों के 87 सबस्टेशनों में कार्यरत 1500 केस्को संविदा कर्मियों एवं पदाधिकारियों द्वारा  वंदना बाजपेई जी को समर्थन देने की घोषणा कर उन्हें जिताने का संकल्प लिया गया है। संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर संविदा कर्मियों के परिवारों एवं आम जनमानस से अपील करता है कि आप सब समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेई को वोट देकर भारी अंतर से विजयी होने का आर्शिवाद व सहयोग दें।

No comments