बाल्मीकि समाज समाजवादी पार्टी को वोट करेगी , वंदना बाजपाई को मिला समर्थन
कानपुर, समाजवादी पार्टी मेयर प्रत्याशी ना बाजपेई को बाल्मीकि समाज पंचायत महासभा उत्तर प्रदेश एवं उनके सहयोगी संगठनों ने समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपाई केंद्रीय कार्यालय गुंजन सिनेमा के सामने वाल्मीकि महापंचायत का आयोजन किया पंचायत ने उत्तर प्रदेश कई चौधरी सरपंच एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को एयर प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने सम्मिलित किया महापंचायत में सर्व सम्मिलित से निर्णय किया है कि स्थानीय निकाय चुनाव में वोटों को पार्टी नहीं देंगे और समाजवादी के प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर मोहर लगाकर भारी बहुमत से विजय बनाया जाएगा क्योंकि समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में स्थानीय निकाय कर्मचारियों की भर्ती की थी और किसी सरकार ने भर्ती नहीं की थी महापंचायत ने समाजवादी की महिला महासभा समाजवादी युवा पंचायत महासभा एवं बाल्मीकि समाज चौधरी मुखिया सरपंचों का अभिनंदन किया गया है महासभा में प्रमुख रूप से दीपक खोटे, बिल्लू बाल्मीकि जीतू कैंसिल अश्वनी बाल्मीकि रामगोपाल सादर कुसुम बक्शी सपना कल्पना फूलचंद बसोर रमेश भारती मोतीलाल हाकर रमेश कचोलिया, रामजीवन चौधरी अनिल चौधरी संतोष सेठ चौधरी कैलाश मुंगेर इत्यादि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment