सुर-तरंग संगीत समारोह में युवा संगीतकारों की प्रस्तुति सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर
कानपुर, रंजना देवी संगीत संस्था एवं संगीत नाटक एकेडमी नई दिल्ली ध्रुपद केन्द्र के संयुक्त प्रस्तुति "सुर-तरंग" संगीत सम्मेलन नामदेव गुरूद्वारा प्रेक्षागार में विधिवत सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ध्रुपद केन्द्र कानपुर तथा रंजना देवी संगीत महाविद्यालय के नवोदित कलाकारों ने अपनी सकुशल प्रस्तुति दी सभी कलाकार पं० विनोद कुमार द्विवेदी (वरिष्ठ एवं प्रख्यात ध्रुपद धमार गायक) तथा आयुष द्विवेदी (युवा ध्रुपद गायक) के संरक्षण में गुरू शिष्य परम्परा से संगीत सीख रहे है। इस विशेष कार्यक्रम में लगभग 100 कलाकारों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी इन प्रस्तुतियों में गायन की विभिन्न शैलिया जैसे-धुपद, ख्याल, चतुरंग, भजन, गीत इत्यादि शामिल थे जो कि बहुत ही आकृषित रूप से प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण आशुतोष पाण्डेय, अक्षय शुक्ला, अनुष्का बाजपेयी, चेतन गुप्ता, अनुराग वर्मा, ऋषभ शुक्ला, जसप्रीत सिह इत्यादि का गायन रहा। इस कार्यक्रम में गुरूकूल के देश विदेश के शिष्य-शिष्याओं ने आनलाइन एवं आफैँ लाइन माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर प्रतिभाग करा ।
इस विशेष कार्यक्रम में इसबार हमीरपुर से आये प्रसिद्ध लोकगायक श्री लालता मास्टर जी को उनकी संगीत के प्रति सेवाओं को देखते हुए संगीत गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संरक्षण भगत नामदेव गुरुद्वारा के प्रमुख सेवादार नीतू सिंह ने किया तथा उनकी सेवाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए संस्था की सचिव रंजना द्विवेदी, निदेशक / गुरु प० विनोद कुमार द्विवेदी ने सेवा समर्पण सम्मान से सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन प्रीति शुक्ला ने किया तथा अन्त धन्यवाद ज्ञापित रंजना द्विवेदी ने किया। इस कार्यक्रम में 6 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी को मन्त्र मुग्ध किया। कार्यक्रम में आशुतोष शुक्ला, स्वाती पाण्डेय, नीतू सिंह, चन्द्र मोहन पाण्डेय, मीनाक्षी पाण्डेय, राजीव सिन्हा इत्यादि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Post a Comment