भ्रष्टाचार को भगाने का लिया संकल्प... - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भ्रष्टाचार को भगाने का लिया संकल्प...

 मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपाई का कचहरी परिसर में कई चक्रों में हुए स्वागत

नगर विकास के मुद्दे पर अधिवक्ता बोले विजयी भव



कानपुर। समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वन्दना बाजपेयी ने गुरुवार को कचहरी में अध्यक्ष बार एसोसिएशन  नरेश चंद्र त्रिपाठी व लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा व  शरद शुक्ला महामंत्री एवं सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ व्यापक जनसंपर्क किया। वन्दना बाजपेयी के पहुंचते ही बार और लॉयर के तमाम अधिवक्ताओं वंदना से मिलने पहुंचे। कचहरी परिसर में कई चक्रों में हुए स्वागत और जनसंपर्क के दौरान वन्दना बाजपेयी ने नगर के विकास और चली आ रही कई समस्याओं पर अधिवक्ताओं के साथ चर्चा करी। अपने उद्बोधन में वंदना ने अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया कि मेयर बनते ही जलकर,गृहकर , सड़कों की सफाई, जलभराव आदि सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने ये इस बात से भी अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया कि काम के प्रति लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी दशा में नही होगा। जनता के टैक्स का पूरा पैसा जनसुविधा के लिए इस्तेमाल होगा। वन्दना बाजपेयी की काम करने की तरीके का सभी ने स्वागत किया और उनको विजय होने का आशीर्वाद दिया।साथ में पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र बाजपेई, गणेश कुमार दीक्षित,  रामेंद्र कटियार, सुरेंद्र सिंह चौहान हरिप्रसाद यादव, तरूणेंन्द्र बाजपेई, अविनाश चंद्र बाजपेई, रामसेवक यादव, नदीम रउफ खान, श्यामजी श्रीवास्तव, बलजीत सिंह यादव, पूर्व महामंत्री भानू प्रताप सिंह, कपिलदीप सचान आदि  अधिवक्ता मौजूद रहे।

No comments