राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का बरेली दौरा
लखनऊ। जिलाध्यक्ष बरेली मो0 मतलूब ने अपनी टीम के साथ किया स्वागत बरेली के पी डब्लू डी गेस्ट मे राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की हमारी पार्टी ने इस बार नगर निकाय चुनाव में बहुत ही शानदार जीत हासिल की है, और आगे भी हम लगतार ऐसे ही राष्ट्रीय लोक दल का परचम लहराएंगे, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह का कहना है आज हम बरेली, बदायू के राष्ट्रीय लोकदल के नवनिर्वाचित सभासदों के शपथ समारोह में शामिल हुए और हमने अपने पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ खास मीटिंग की आगे की रणनीति बनाई गई जिसके चलते हम आगे भी सत्ता में अपना परचम लहराएंगे, मंजीत सिंह जी का कहना है की हमारी पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है और आगे भी रहेगा, जंतर मंतर पर बैठे पहलवानो के लिए राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी ने अपनी आवाज़ उठाई और लगातार पहलवानो का साथ दिया और आगे भी उनका साथ देने की बात कही और कहा है कि भाजपा सांसद ब्रजभूषण को जेल भेजा जाए और पूरे मामले की गहनता से जांच की जाय, प्रदेश अध्यक्ष जी का कहना है की भारत सरकार द्वारा दो हज़ार के नोट बंदी से व्यपारियों में काफी रोश है जिसके चलते काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है संगठन के विस्तार के सम्बंध में कहा कि शीघ्र ही बूथ स्तर तक की कमेटी बनाकर हर जिले में कार्य किया जायगा ताकि 2024 के चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल का परचम लहराय मीटिंग में जिलाध्यक्ष मो0 मतलूब जी ,बरिष्ठ नेता सर्वेश पाठक,कुलदीप सिंह पंवार ,जाफ़र मंसूरी ,जाविर खान,एजाज अलवी,अवरार अली पूर्व चेयरमैन किसमत अली, कमलजीत सिंह,शहादत हुसैन, ओमपाल कश्यप,गीता सिन्हा, मनीषा जी,उस्मान खान,गौस मोहम्मद,वसीम खान,चौधरी राजीव कुमार ,हरपवन सिंह रामसेवक सिंह सहित सैकड़ों लोग थे।
Post a Comment