राजघाट मालवीय पुल रोज का जाम व झाम वाराणसी आदमपुर और रामनगर थाना अंतर्गत मालवीय पुल पर एक सप्ताह से सुबह शाम प्रतिदिन होते भीषण जाम
राजघाट मालवीय पुल रोज का जाम व झाम वाराणसी आदमपुर और रामनगर थाना अंतर्गत मालवीय पुल पर एक सप्ताह से सुबह शाम प्रतिदिन होते भीषण जाम लग जा रह जाम का प्रमुख कारण है!
पुलिस की निष्क्रियता राजघाट पर लगे ट्रेफिक के जवान मालवीय पुल के घुमाव पर पड़ाव से सवारी लेकर आते हैं और फिर पुल पर से ही ऑटो लगवा कर लोडिंग कराते हैं जिससे आने जाने वाले वाहन फस जाते वही दूसरी तरफ आदमपुर पिकेट के जवान और रामनगर चौकी सूजबाद के कास्टेबल जरा सा भी जहमत नहीं उठाते की उठ कर रूट यातायात व्यवस्था देखा जाये जब भीषण जाम की सूचना पर कंट्रोल रूम चिलाने लगता तब चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कोरम पुरा करते नजर आते है।
Post a Comment