बाइक सवार बदमाशों ने की ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोली मार कर हत्या
जालौन यूपी कोतवाली के हाईवे पुलिस चौकी पर बीती रात ड्यूटी दे रहे एक सिपाही की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के अनुसार उरई स्थित हाईवे चौकी पर तैनात एक सिपाही भेदजीत सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने चौकी के चंद मीटर दूरी पर गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि रात के करीब 1:30 बजे एक बाइक पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिए जिस पर सिपाही ने उस पर टार्च मार दी। जब बाइक सवार नहीं रुके तो सिपाही ने उनका पीछा किया जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे सिपाही की मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की 4 टीमें गठित कर कांबिंग शुरू कर दी गई है और बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Post a Comment