कुल हिंद जमीअतुल आवाम द्वारा पार्षद चुनाव मे शानदार जीत हासिल करने वाले अकील सानू को किया सम्मानित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कुल हिंद जमीअतुल आवाम द्वारा पार्षद चुनाव मे शानदार जीत हासिल करने वाले अकील सानू को किया सम्मानित

 


कानपुर ,कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने नगर निकाय चुनाव 2023 में विजय हुए पार्षदों का किया सम्मान वार्ड 102 के पार्षद पति अकील शानू के संघर्ष और जनहित पर किए गए कार्य के लिए उनके विजय होने पर कुल हिंद जमीअतुल आवाम की टीम बाबू पुरवा पहुंचकर महामंत्री महबूब आलम खान के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अकील सानू की शानदार जीत पर उन्हें मुबारकबाद देते हुए संस्था के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय लोगों ने माला पहना कर शाल उड़ा कर सम्मानित किया ज्ञात हो कि वार्ड 102 सपा से पार्षद प्रत्याशी अकील शानू पिछले 15 वर्षों से तैयारी कर रहे थे दो बार नाकामी होने पर तीसरी बार जनता ने उनका साथ दिया 2023 के पार्षद प्रत्याशी के रूप में मैदान में समाजवादी पार्टी की ओर से उतरे अबकी बार उन्हें जीत का परचम लहराया हमेशा हर मुद्दे पर संघर्ष करने वाले और अपनी बात को बेबाकी से रखने वाले अकील सानू ने जनता का दिल जीता उनके द्वारा किए गए अनेकों जनहित के कार्य को ध्यान में रखते हुए उनके चाहने वालों ने जगह जगह फूल माला पहनाकर इस्तकबाल किया इस मौके पर मुख्य रूप से महामंत्री महबूब आलम खान नगर उपाध्यक्ष फैज उल नबी रोशन अंसारी वसीम खान मोहम्मद सरताज आजम महमूद आदि लोग मौजूद रहे!


No comments