वार्ड 74 सपा श्याम नगर पार्षद प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया
कानपुर, समाजवादी पार्टी वार्ड 74 श्याम नगर पार्षद प्रत्याशी सुशीला यादव ने रक्षा बिहार कॉलोनी, ई ब्लॉक, सिंधी टटिया भगवन टटिया, बल्ला टटिया, गदियाना गिरजा नगर सी ब्लॉक बी ब्लॉक इत्यादि क्षेत्रों में जनता से अपील की समाजवादी पार्टी को वोट देकर अखिलेश यादव को हाथों को मजबूत करने का काम करें जनसंपर्क के दौरान मधु यादव मृत्युंजय सिंह राकेश गौतम एस0बी0 सिंह पदम श्रीवास्तव अभिषेक सिंह प्रसाद यादव आनंद कुरील मुकेश यादव राहुल यादव पंकज शर्मा अविनाश त्रिपाठी पवन यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment