मतदान हेतु ईवीएम मशीनों के रेंडमाइजेशन के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मतदान हेतु ईवीएम मशीनों के रेंडमाइजेशन के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक

 


कानपुर,नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मतदान हेतु ईवीएम मशीनों के रेंडमाइजेशन के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक जिला अधिकारी कार्यालय एन.आई.सी.कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुई जिसमें सभी बूथों पर 2-2 ईवीएम मशीनें भेजने का प्रावधान किया गया कि एक मशीन अगर खराब हो जाए तो दूसरी मशीन उस की जगह इस्तेमाल की जा सके ! साथ ही साथ  तीन वार्ड में वार्ड नंबर 21 खाड़े पुर ,वार्ड नंबर 22 हंसपुरम  आवास विकास और वार्ड नंबर 87 बिनगवा वार्ड में 15 प्रत्याशियों से ज्यादा होने के कारण यहां पर दो दो मशीनें पार्षद के लिए और एक एक मशीन महापौर के प्रत्याशी के लिए लगाई जाएगी! एवं 15 C. U.  और 2 V. U. मैं जो नंबर स्कैन किए गए वह गलत है इसकी भी जानकारी अधिकारियों द्वारा राजनीतिक दलों को दी गई जिस पर यह निर्णय हुआ कि जो गलत नंबर है उनको प्राप्त किया जाए कि वह मतदेय स्थल पर ना भेजी जाए जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यह मशीन आई.बी.एम.नहीं भेजी जाएंगी बैठक में सर्वश्री गणेश शुक्ला भाजपा, सुरेश गुप्ता रालोद ,शंकर दत्त मिश्र कांग्रेस, के.के.शुक्ला सपा ,इमरान हाशमी बसपा मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे!

No comments