पुलिस टीम ने 24 घण्टे के अन्दर बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस टीम ने 24 घण्टे के अन्दर बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया गया


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

जनपद बलरामपुर थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 133/23 धारा-376 /377/323/506  भादवि व 5/6 थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर से संबंधित अभियुक्त विनोद मौर्या उर्फ बिन्नू पुत्र नानमून मौर्या निवासी ग्राम दुबौलिया थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर, जो घटना कारित कर  फरार चल रहा था। प्र0नि0 को0 नगर श्री विमलेश कुमार सिंह एवं गठित टीम द्वारा अभियुक्त विनोद मौर्या उर्फ बिन्नू पुत्र नानमून मौर्या निवासी ग्राम दुबौलिया थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर उम्र 30 वर्ष  को फुलवरिया बाइपास से पहले थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

*अभियुक्त  का नाम, पता व पंजीकृ मु0 सं0-*
1.विनोद मौर्या उर्फ बिन्नू पुत्र नानमून मौर्या निवासी ग्राम दुबौलिया थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर उम्र 30वर्ष ।
*मु0अ0सं0 133/23 धारा 376 /377/323/506  भादवि व 5/6* थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर।

No comments