पिंक बूथों पर लगायी गयी महिला कार्मिकों की 11 पार्टियों को किया गया प्रशिक्षित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पिंक बूथों पर लगायी गयी महिला कार्मिकों की 11 पार्टियों को किया गया प्रशिक्षित

 


संत कबीर नगर नगरीय निकास सामान्य निर्वाचन-2023 में बनाये गये पिंक बूथों पर लगायी गयी महिला कार्मिकों की 11 पार्टियों को विकास भवन में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि पिंक बूथों पर नामित महिला मतदान अधिकारियों, जिसमें एक महिला पीठासीन अधिकारी एवं तीन  महिलाएं मतदान अधिकारी होती है, को माननीय राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदान कार्यवाही हेतु प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) संत कुमार के निर्देशन में दिया गया। प्रशिक्षण में मतदान तिथि से पूर्व एवं मतदान तिथि को किए जाने वाले समस्त कार्यवाही को जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा द्वारा विस्तार से बताया गया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) संदीप कुमार ने विकास भवन में आयोजित महिला कार्मिकों के प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि पिंक बूथ महिलाओं की मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की लिए एक अच्छी पहल है, जिसकी समस्त मतदान कार्मिक महिला होती है उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही समस्त महिला कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियों से ठीक से समझने और अपने मतदान कार्य को अच्छे ढंग से दिनांक 11 मई, 2023 को सम्पन्न कराने हेतु प्रेरित भी किया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है, इस प्रकार नामित समस्त महिला कार्मिक अपने कार्यों को माननीय राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप संपन्न करेंगी।


No comments