लालबहादुर शास्त्री प्रथम में सपा प्रत्याशी अजीत सिंह ने घर घर जाकर संपर्क साधा
लखनऊ। लाल बहादुर शास्त्री वार्ड प्रथम के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत सिंह ने ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर पूरे माहौल को सपामय बना दिया। थोड़ा देर से सही लेकिन पूरी तन्मयता के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने सायकिल की रफ्तार में तेजी ला दी है।
अजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनता के बीच सघन संपर्क अभियान की शुरुवात की। लवकुश नगर चौराहे से प्रताप नगर सेक्टर 22 प्रकाश लोक में जाकर एक एक घर में सायकिल को वोट देने की अपील की।
आज के जनसंपर्क में मुख्य रूप से हाजी इशहाक गुड्डू, चौधरी राजू वाल्मीकि, जयराम कनौजिया, क्षेत्र सचिव मेराज अली सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
Post a Comment