संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने 19 सूत्री मांगों को लेकर शांति पूर्वक धरना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने 19 सूत्री मांगों को लेकर शांति पूर्वक धरना

 


कानपुर, पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक विभिन्न विभागों से संबंधित एवं परिवारिक पेंशनर्स वर्षों से लंबित मांगों एवं समस्याओं के किड्स निवारण करने संबंधित समिति के मंडल संयोजक अध्यक्ष इंजीनियर ए एन द्विवेदी की अध्यक्षता में कानपुर इकाई द्वारा गांधी प्रतिमा फूल बाग कानपुर में एक शांतिपूर्वक धरना दिया गया! धरना प्रधानमंत्री भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन कार्यक्रम में समिति से संबंधित विभिन्न विभागों संगठनों के सैकड़ों पदाधिकारी सदस्य सम्मिलित हुए संयोजक इंजीनियर ए एन द्विवेदी एवं अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में विभिन्न लंबित मांगों प्रतिशत पेंशन वृद्धा पेंशन के रशीकरण की बहाली 12 वर्ष में करने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक दे महंगाई राहत  के एरियर का भुगतान जल्दी हो विधवा पुत्रवधू को पारिवारिक पेंशन की श्रेणी में सम्मिलित करने कैशलेस चिकित्सा का लाभ शिक्षा विभाग, रेलवे एवं परिवहन सेवा में किराए में छूट प्रदान करने एवं पुरानी पेंशन बहाल करने आदि संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए 19 सूत्री ज्ञापन जिला प्रशासन के समक्ष अधिकारी को दिया गया! डॉ सुरेश चंद्र गुप्त, योगेश ठाकुर रमाशंकर आरसी गुप्ता इंजीनियर बीएस तिवारी त्रिपाठी के पी सिंह विनोद कुमार दीक्षित महिपाल सिंह शाहिद अभिषेक कुमार बीआर शर्मा गुलाब सिंह राठौड़ इत्यादि लोग मौजूद रहे!


No comments