पॉमसंडे, गुड फ्राइडे एवं ईस्टर पर्व पर चर्चा की सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पॉमसंडे, गुड फ्राइडे एवं ईस्टर पर्व पर चर्चा की सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की

 


कानपुर, पुलिस आयुक्त को पास्टर्स एसोसिएशन उ०प्र० के पादरीगण ने ज्ञापन महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह नेतृत्व में सौंपकर कहा कि मसीह समाज के वार्षिक पर्व आने वाले 2 अप्रैल को पॉम संडे, 7 अप्रैल को गुडफ्राइडे एवं 9 अप्रैल को ईस्टर का पर्व मनाये जायेगे। इस अवसर पर शहर के मसीह समाज के लोग अपने-अपने चर्चे एवं अराधनालयों में अपने बच्चों एवं परिवारजनों समेत आराधना करने के लिये एकत्रित होते है। इन पर्वो को पूरा क्रिश्चियन समाज बड़े उल्लास एवं शांति के साथ प्रत्येक वर्ष मनाता आ रहा है। ईस्टर के उपलक्ष में यूनाटेड ईस्टर डॉन सर्विस का भी आयोजन विगत 57 वर्षो से प्रतिवर्ष प्रातः 02:30 बजे 06:00 बजे तक क्राइस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउन्ड में मनाया जाता है।इन दिनों शहर में अन्य धर्मो के भी त्योहार पड़ रहे है। इसलिये पादरी एसोसिएशन उoप्रo आपसे निवेदन करता है कि शहर के सभी चर्चा एवं अराधनालयों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। पिछले वर्षों में प्रशासन के द्वारा मिलते रहे सहयोग के लिये हम आपके आभारी है।प्रमुख उपस्थित पादरियों में एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी संजय ऑल्विन, महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी सैमुअल सिंह, फादर दीपक डियूजा, पादरी पंकज राज मलिक, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी पप्पू यादव, पादरी साजू एलियास, पादरी रेजी जॉन, पादरी राजकुमार मसीह, पादरी सुधीर देव, पादरी जॉन पैट्रिक, पादरी विक्की लॉरेन्स, पादरी लक्ष्मन पॉल, पादरी सैमसन मसीह, पादरी विजय मोहन, पादरी किशन लाल, पादरी ए. चैन्डलर, पादरी रीतेश रूबिन, पादरी नोएल विलियम, पादरी सैमुयल सरकार, पादरी इम्मैनुयल सिंह, पादरी विजय गुप्ता, पादरी संतोष शिवपुरी, पादरी सैमसन सिंह,  पादरी हनन्निया पानी, पादरी राज कुमार साइमन, पादरी ए0बी0 सिंह, पादरी पारस नाथ, पादरी राकेश मैसी, पादरी रवि कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।


No comments