राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने गंगा मेला पर नगरवासियों का किया स्वागत :इं कोमल सिंह दोहरे - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने गंगा मेला पर नगरवासियों का किया स्वागत :इं कोमल सिंह दोहरे

 गंगा मेला में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व गले मिलकर दी बधाई



कानपुर आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में सरसैया घाट में आयोजित गंगा मेला में सभी विभागों के पदाधिकारियों ने कोषागार गेट के सामने कैंप में एकत्रित होकर के एक दूसरे को अबीर गुलाल  लगाया और गले मिलकर बधाई दी। साथ ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने सभी कर्मचारियों के सामने होली मेला की शुभकामनाएं देते हुए सरकार से मांग की कि सरकार पुरानी पेंशन शीघ्र बहाल करें जिससे बुढ़ापे की लाठी व सहारा कर्मचारियों को प्राप्त हो सके। अभी केंद्रीय सरकार ने जो एक शासनादेश जारी किया है कि  2003 में जिनकी नियुक्ति के लिए विज्ञापन व फार्म जमा किए गए हैं, को पुरानी पेंशन दी जाए। ऐसा ही शासनादेश प्रदेश सरकार भी जारी करे। संचालन इं. कोमल सिंह मंत्री ने किया ।प्रमुख रूप से हरीश श्रीवास्तव,नईमुद्दीन सिद्दकी, इंजीनियर ए एन द्विवेदी,एस एम जेड नकवी, अरुण मिश्रा, मनोज झा ,धर्मेंद्र अवस्थी,अजय द्विवेदी, साहब सरताज, सुरेश चंद यादव, हरीश श्रीवास्तव, आनंद बाजपेई,रामस्वरूप, प्रशांत शुक्ला ,विजय शर्मा, तजम्मुल अहमद ,परवेज आलम,सुखेंद्र यादव ,दिलीप सैनी, सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया राजा भरत अवस्थी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ परिषद कानपुर नगर


No comments