वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने फरहत हुसैन रिज़वी को बनाया कार्यवाहक मुतावल्ली
कानपुर,वक़्फ़ नवाब मुजफ्फर हुसैन का शीया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने नियुक्त किया कार्य वाहक मुतावल्ली,
आपको बता दें कि नई कमेटी गठित होने के बाद से कई जिलों में मैनेजर और मुतावल्ली नियुक्त किया जा रहे हैं वक़्फ़ मुजफ्फर हुसैन में भी काफी समय से मुतावल्ली नियुक्त नहीं किया गया था जिसकी वजह से न्यायालय में लंबित मामलों की पैरवी नहीं हो पा रही थी जिसको देखते हुए चेयरमैन अली जैदी ने यहां भी कार्यवाहक मुतावल्ली नियुक्त कर दिया , साथ ही वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जो मुहिम मौलाना कल्बे जवाद साहब की है उसमें यह मूतवल्ली खरे उतरेंगे उनका कहना है कि वक़्फ़ की संपत्तियों को दबंगों और भू माफियाओं से बचाया जाए और साथ ही वक़्फ़ की आमदनी को कैसे बढ़ाया जाए इस पर गौर करना है वही मुतावल्ली बनाए गए फरहत हुसैन रिजवी ने कहा कि वक़्फ़ की संपत्तियों को बचाने और आमदनी बढ़ाने के लिए ईमानदारी से काम करेंगे और जो मोहिम मौलाना कल्बे जवाद साहब और हमारे चेयरमैन अली ज़ैदी की है उसी मुहिम पर चलते हुए हम ईमानदारी से अपने काम को अंजाम देंगे वही मोहल्ले के लोगों ने नवाब फरहत हुसैन के मुतावल्ली बनाए जाने पर चेयरमैन अली जैदी का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर मुख्य रूप से राशिद अली जैदी, सुहेल अहमद, मुजफ्फर हुसैन, हसनैन असगर, काशिफ नकवी,हसनैन अकबर, मुंतज़िर , मुजफ्फर रजा, सदाकत हुसैन रिजवी, नवाब मुमताज हुसैन, इसरार हुसैन जैदी, आमिर अब्बास, मसरूर हुसैन, जफरुल हुसैन शामिल रहे
Post a Comment