हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल जनपद गोरखपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारीयों द्वारा होली मिलन समारोह किया गया जिसमें ए ए कोचिंग सेन्टर मिर्जापुर में मुख्य अतिथि संरक्षक नवल किशोर नथानी एवं पूर्व महापौर श्रीमती सत्या पांडेय द्वारा फीता काट कर उद्धघाटन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल अशफ़ाक हुसैन मेकरानी ने अतिथियों, पदाधिकारी, एवं कोचिंग संस्थान के शिक्षकों के साथ फूलों की होली खेली गई।
इस मौके पर सत्या पांडेय ने कहा की अशफ़ाक मेकरानी द्वारा संचालित ए ए कोचिंग सेन्टर का उद्धघाटन एक सराहनीय कार्य हैं
मेकरानी समाज में निरन्तर बेहतर कार्य करते रहते हैं मौजूद सभी को होली मिलन समारोह की बधाई शुभकामनाएं मुबारकबाद। वही नथानी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की होली मिलन कार्यक्रम एवं कोचिंग सेन्टर का उद्धघाटन व्यापारी बन्धुओं के साथ एक यादगार बन गया और हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल जनपद गोरखपुर का संगठन एक मजबूत संगठन देने का काम करूंगा हमारे जिला अध्यक्ष अशफाक मेकरानी को बधाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद एचपी डिफेन्स एकेडमी की टीचर जरीना मैम, नुसरत आमिर अलबर्ट सर, कामरान सर , वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिल अमीन, उपाध्यक्ष मोहम्मद रजा, सोहराब खान, जितेंदर गुप्ता, एडवोकेट मोहम्मद अनीस, शिवम् कुमार अग्रहरी, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद मुक्ताद्दिर, डाक्टर राशिद हुसैन, पी कुमार आदि मौजूद रहें।
Post a Comment