वृद्धाश्रम के सवांसियों को ना हो किसी भी प्रकार की समस्या - अपर जिला जज - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वृद्धाश्रम के सवांसियों को ना हो किसी भी प्रकार की समस्या - अपर जिला जज

 


संत कबीर नगर  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जनपद न्यायाधीश देवेंद्र सिंह के निर्देशन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज विकास गोस्वामी द्वारा वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक एक करके सभी बुजुर्गों से बातचीत की। संवासिनी इंद्रावती वर्मा द्वारा बताया गया की वृद्धाश्रम में लगे हुए पंखे खराब हैं जिसको ठीक करवाने हेतु मैनेजर को निर्देशित किया गया। कुछ संवासियों द्वारा वृद्धा पेंशन ना मिलने की बात कही गई जिसके लिए आश्रम के मैनेजर को प्रार्थना पत्र प्राप्त करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। शुद्ध तथा स्वच्छ नाश्ता, भोजन, कपड़े इत्यादि की व्यस्थता हर हाल में हो, तथा समस्त वृद्धजन अपने अधिकारों से वंचित ना रहें, इसके लिए वृद्धा आश्रम के मैनेजर को को विशेष रूप से निर्देशित किया गया। 


No comments