निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक
कानपुर, आम आदमी पार्टी नगर निगम व नगर पालिका और नगर पंचायतों के सभी वार्डो में जुझारू और योग्य उम्मीदवारों को चुनाव में उतारेगी आप प्रदेश संगठन ने छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे को कानपुर जनपद का निकाय चुनाव प्रभारी बनाया गया है। दुबे ने आज रतनलाल नगर के लवली गार्डेन गेस्ट हाउस रतनलाल में एक बैठक की। जिसमे नगर के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व संभावित मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों के साथ चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। जिला प्रभारी ने इन प्रभारियों को अच्छे व जिताऊ प्रत्याशियों के चयन का दायित्व सौंपा। जिला अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया आरक्षण की सूची जारी होते ही पार्टी चयनित प्रत्याशियों की सूची प्रदेश कार्यालय को भेज देगी। कार्यक्रम में जिला महासचिव के पी त्रिपाठी,कृष्णा प्रजापति, पुष्पा सिंह, सिमरजीत कौर,सुनीता वर्मा बाजपेई,मो. शाहिद, सुधीर सिन्हा,मुशीर सिद्दीकी,मुकेश झा, सय्यद आलम,सुनील बाबू, इम्तियाज अहमद,असलम मंसूरी,,दीप चंद्र,अमन यादव,अश्वनी कुमार, हरीश कुमार आदि प्रमुख रूप से रहे।
Post a Comment